ईसीएल क्वार्टर की छत का हिस्सा गिरने से इलाके में मची अफरा तफरी

 




आसनसोल :- आसनसोल के सालानपुर थाना अंतर्गत सामडी कोलियरी क्षेत्र में स्थित ईसीएल (ECL) के एनएचएस कॉलोनी के एक क्वार्टर की छत का चांगर (कंक्रीट की परत) अचानक गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे 24/186 नंबर क्वार्टर में रहने वाले ईसीएल कर्मी मधु मुचि बाल-बाल बच गए।



जानकारी के मुताबिक, मधु मुचि उस समय बिस्तर पर आराम कर रहे थे। कुछ समय बाद जब वे बाथरूम गए, तभी अचानक छत का चांगर टूटकर सीधे उनके बिस्तर पर गिर पड़ा। जोरदार आवाज सुनकर वे और उनकी पत्नी व बहू दौड़कर कमरे में आए। घटना की खबर फैलते ही आसपास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। खबर मिलने पर स्थानीय समाजसेवी और तृणमूल नेता स्वपन मंडल मौके पर पहुंचे और ईसीएल प्रबंधन को सूचित किया। इसके बाद ईसीएल का एक अधिकारी वहां पहुंचा और मौके का निरीक्षण किया। अधिकारी ने जल्द ही क्वार्टर्स की मरम्मत का आश्वासन दिया।


मधु मुचि, जो ईसीएल के काजोड़ा एरिया के पराश कोल कोलियरी में कार्यरत हैं, ने बताया कि वे इस क्वार्टर में पिछले 15 वर्षों से रह रहे हैं और लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। उनकी पत्नी ने बताया कि वे अपने बेटे, बहू और पोते-पोतियों के साथ यहां रहते हैं और क्वार्टर की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। हर समय कुछ न कुछ टूटकर गिरता रहता है, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। स्वपन मंडल ने बताया कि 2008 में सामडी मुछीपाड़ा में भूधंसाव के बाद लगभग 50 परिवारों को इस कॉलोनी में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया था, लेकिन तब से अब तक इन क्वार्टरों की मरम्मत नहीं हुई। छत, सीढ़ी और घरों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता, तो वे बड़े आंदोलन की राह पर जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments