रानीगंज :- रानीगंज शहर के श्री सीताराम जी भवन परिसर स्थित मारवाड़ी युवा सम्मेलन के वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव की तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है। मारवाड़ी युवा सम्मेलन का यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले 33 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद चुनाव होने जा रहा है। यही वजह है कि इस चुनाव को लेकर मारवाड़ी समाज में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। मारवाड़ी युवा सम्मेलन में आजीवन एवं साधारण सदस्य श्रेणी में 480 और दाता श्रेणी में 325 वोटर हैं।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ी युवा सम्मेलन के नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में इस बार समाज बंधु और मारवाड़ी युवा संघ के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ मारवाड़ी युवा सम्मेलन के आजीवन और साधारण सदस्य श्रेणी की 7 सीटों के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। वहीं दूसरी तरफ दाता श्रेणी में 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मारवाड़ी युवा संघ के तरफ से आजीवन एवं साधारण सदस्य श्रेणी में दीपक कालोटिया, दीपक जालान, दिनेश कुमार मोदी, राजेश खेतान, रितेश खेतान, संजय कुमार झुनझुनवाला और शक्तिकांत सतनालिका उम्मीदवार बने हैं। जबकि दाता श्रेणी में अरुण मारोदिया और विशाल चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। वही मारवाड़ी युवा संघ को टक्कर दे रहे समाज बंधु के तरफ से आजीवन एवं साधारण सदस्य श्रेणी में अनिल कुमार तोडानी, अनिल लोहारूवाला, विमल अग्रवाल, मनोज कुमार सिंघानिया, ओमप्रकाश बाजोरिया और सज्जन कुमार बाजोरिया चुनाव मैदान में उतरे हैं। जबकि दाता श्रेणी से सिर्फ विमल कुमार लोहिया उम्मीदवार बने हैं। बताया जाता है कि लगभग 33 वर्षों बाद हो रहा मारवाड़ी युवा सम्मेलन का चुनाव कहीं ना कहीं मारवाड़ी युवा संघ और समाज बंधुओ के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है यही वजह है कि दोनों पक्षों के उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इतना ही नहीं मारवाड़ी युवा संघ ने तो अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है जिसमें कई लंबे चौड़े वादे किए गए हैं।
पूरी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एक चुनाव उप-समिति का गठन किया गया है। इस उप-समिति के चेयरमैन सीए महेश कुमार कालोटिया हैं, जबकि राजीव कुमार जैन और सीए अभिषेक पोद्दार को को-चेयरमैन बनाया गया है। बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो मारवाड़ी समाज में इस चुनाव को लेकर भारी उत्साह है। कई सदस्यों का मानना है कि इतने वर्षों बाद चुनाव प्रक्रिया से लोकतांत्रिक भावना को बल मिलेगा और नई नेतृत्व टीम समाज के हित में नई योजनाएं और ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। अब सभी की निगाहें 10 जुलाई पर टिकी हैं, जब मतदान के जरिए यह तय होगा कि मारवाड़ी युवा सम्मेलन की कमान किसके हाथ में जाएगी।
0 Comments