दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुर्गापुर दौरे से पहले यहां के गांधी मोड़ पर एक बड़ा मोदी विरोधी होर्डिंग लगाया गया था, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। यह वही गांधी मोड़ है जहां से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होना था। इस होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी और उनसे सवाल पूछा गया था: "दुर्गापुर के बंद पड़े कारखाने कब खुलेंगे, प्रधानमंत्री जवाब दें।" इस पोस्टर के सामने आने के बाद भाजपा नेतृत्व असहज स्थिति में आ गया और इस विवादित पोस्टर को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। आखिरकार, भाजपा नेताओं के कड़े विरोध के बाद इस होर्डिंग को हटा दिया गया। हालांकि यह होर्डिंग किसने लगाई अभी तक यह साफ नहीं है। परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुर्गापुर दौरे से पहले बर्दवान- दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस सांसद कीर्ति आजाद ने दुर्गापुर के बंद पड़े कारखाने का मुद्दा उठाया था। साथ ही सांसद ने प्रधानमंत्री से कई तीखे सवाल भी पूछे थे।
दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लखन घुरुई ने इस विवादित पोस्टर को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधा। उन्होंने पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार से ही सवाल किया कि "तृणमूल पिछले 14 साल से सत्ता में है, इसके बावजूद भी दुर्गापुर में इतने कल-कारखाने अब तक बंद क्यों हैं?" विधायक के इस बयान ने स्थानीय राजनीति को और गरमा दिया है। यह घटना पीएम मोदी की रैली से कुछ घंटे पहले हुई, जिसने राजनीतिक माहौल में और तीखापन ला दिया। अब देखना यह है कि इस विवाद पर आगे क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं।
0 Comments