कोलकाता :- तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में पार्टी का नया नेता बनाया गया है। यह जिम्मेदारी अभी तक सांसद सुदीप बंदोपाध्याय संभाल रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। सोमवार को अभिषेक बनर्जी को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों के साथ एक वर्चुअल बैठक करने वाली हैं। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी कल पार्टी के सभी सांसदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें एसआईआर (SIR) की समस्या और बंगालियों के उत्पीड़न जैसे विषय शामिल हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन मुद्दों पर संसद में पार्टी की रणनीति तय करना है। वहीं दूसरी तरफ श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने अचानक चीफ व्हिप पद से इस्तीफा क्यों दिया इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा से सांसद कल्याण बनर्जी की तनातनी किसी से छिपी नहीं है। इसलिए उनके इस्तीफे को इस प्रकरण से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
0 Comments