आसनसोल (राम बाबू यादव) :- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी बहुमत मिलता देख पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। एनडीए गठबंधन 243 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा (122) पार करते हुए 190 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि विपक्षी महागठबंधन काफी पीछे चल रहा है।
इसी बीच, आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र तिवारी ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में जिस तरह के चुनाव नतीजे एनडीए के पक्ष में आए हैं, उसी तरह के परिणाम वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिलेंगे। पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने अपने बयान में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जिस तरह के नतीजे एनडीए के पक्ष में आए हैं उसी तरह के चुनाव नतीजे वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिलेंगे। यह जो चुनाव परिणाम आया है, यह एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। जिस तरह से बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर प्रक्रिया (विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत बड़ी संख्या में घुसपैठियों, मृतकों और फर्जी वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से रद्द हुए हैं, उसी प्रकार पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है और यहां से भी बड़ी संख्या में घुसपैठियों, मृतकों और फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की विदाई तय है।
बिहार में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 80 से अधिक सीटों पर, जबकि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 70 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। रुझानों से स्पष्ट है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

0 Comments