1 December से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव

कोलकाता :- भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा अपडेट करते हुए ओटीपी आधारित सिस्टम अनिवार्य कर दिया है. यह नया नियम आज यानी 1 दिसंबर से लागू होगा और शुरुआत कुछ चुनिंदा ट्रेनों से की जाएगी. इसका उद्देश्य फर्जी बुकिंग रोकना और उन यात्रियों को मौका देना है जिन्हें सच में तुरंत यात्रा करनी होती है लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं मिल पाता. 1 दिसंबर से IRCTC तत्काल टिकट पर ओटीपी सिस्टम लागू हो रहा है। 

रेलवे ने 1 दिसंबर से तत्काल टिकट के लिए ओटीपी अनिवार्य कर दिया है, जिसकी शुरुआत मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस से होगी. टिकट बुक करते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही बुकिंग पूरी होगी. रेलवे का कहना है कि इससे फर्जी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल बंद होगा और जरूरी और सही यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी. आगामी महीनों में इसे सभी रेलवे जोन में लागू किया जाएगा।

नई व्यवस्था केवल ऑनलाइन बुकिंग तक सीमित नहीं है बल्कि कंप्यूटरीकृत रेलवे काउंटर, IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अधिकृत रेलवे एजेंट सभी पर लागू होगी. रेलवे का मानना है कि इस व्यवस्था से बुकिंग प्रोसेस अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनेगी. यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करना इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य है।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि टिकट बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर जरूर अपडेट रखें. IRCTC अकाउंट में वही नंबर एक्टिव हो जिस पर ओटीपी प्राप्त करना है. बुकिंग के दौरान किसी और का नंबर डालने से बचना चाहिए क्योंकि ओटीपी भेजे जाने के बाद नंबर बदलना संभव नहीं होगा. यह कदम फर्जी कस्टमर डिटेल्स रोकने के लिए उठाया गया है.

Post a Comment

0 Comments