Durgapur में 98 लाख रुपये के लोन बकाया पर Indian Bank ने 'सत्यम मार्केटिंग' की संपत्ति पर लिया कब्ज़ा

दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- लोन वसूली के लिए सख्त कदम उठाते हुए इंडियन बैंक ने बुधवार को दुर्गापुर के बुदबुद इलाके में स्थित 'सत्यम मार्केटिंग' की भौतिक संपत्ति पर कब्ज़ा कर लिया है। यह कार्रवाई बैंक की सिटी सेंटर शाखा से संबंधित थी। बताया गया है कि सत्यम मार्केटिंग कंपनी पर इंडियन बैंक का लगभग 98 लाख रुपये का लोन बकाया था। यह पूरी कार्रवाई सरफेसी एक्ट 2002 के कानूनी प्रावधानों के तहत की गई। इस मौके पर इंडियन बैंक के जोनल हेड अनिर्वाण दत्त, चीफ मैनेजर प्रवीण कुमार, अमरेश बैसाखिया और रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी भी मौके पर उपस्थित थे। एडवोकेट अनिंदिता मुखर्जी ने रिसीवर के रूप में कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं।

टीम सबसे पहले सत्यम मार्केटिंग की बुदबुद स्थित संपत्ति (भौतिक कब्ज़ा) पर पहुँची। अधिकृत अधिकारी अमरेश बैसाखिया ने संबंधित संपत्ति की पहचान की और क़ानूनी दस्तावेज़ों की पूरी तरह जाँच की। रिसीवर के रूप में नियुक्त एडवोकेट अनिंदिता मुखर्जी ने सुनिश्चित किया कि कब्ज़े की पूरी प्रक्रिया कानून के दायरे में हो। रिसीवर की उपस्थिति में संपत्ति को सील करने की कार्रवाई को क़ानूनी रूप दिया गया। संपत्ति को सील कर दिया गया और उस पर इंडियन बैंक की ओर से कब्ज़े का नोटिस चिपका दिया गया। इस कार्रवाई के संबंध में बैंक के अधिकारियों ने बताया कि उक्त कंपनी पर लगभग 98 लाख रुपये का लोन बकाया था, और बार-बार नोटिस देने के बावजूद लोन चुकाया नहीं जा रहा था। इसलिए, हमें सरफेसी एक्ट 2002 के तहत संपत्ति पर कब्ज़ा लेना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments