ADDA चेयरमैन कवि दत्त ने रानीगंज के श्री श्याम मंदिर में किए दर्शन

रानीगंज :- आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्त ने शुक्रवार को रानीगंज के सुप्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर का दौरा किया और बाबा श्याम की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर पहुंचने पर श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। इस मौके पर श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के तरफ से विष्णु सराफ, विष्णु खेतान, महेश खेड़िया, अरुण राजपुरिया, राम गोपाल बाजोरिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 


पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए एडीडीए चेयरमैन कवि दत्त ने कहा कि वह लंबे समय से श्री श्याम बाबा के दर्शन करना चाहते थे और अब जाकर संयोग बना कि उनकी यह इच्छा पूरी हो गई। चेयरमैन कवि दत्त ने आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं और यह गति आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि एडीडीए द्वारा रानीगंज में भी कई विकास कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने एडीडीए के दायित्वों को स्पष्ट करते हुए कहा कि एडीडीए केवल विकास कार्य करता है। हमारा काम सड़क निर्माण कर उसे नगर निगम को सौंप देना होता है, क्योंकि सड़क मार्ग का रखरखाव नगर निगम का कार्य है, एडीडीए का नहीं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर कहीं से कोई नया विकास कार्य का प्रस्ताव आता है, तो एडीडीए निश्चित रूप से उसे पूरा करेगा।

Post a Comment

0 Comments