Raniganj Lions DAV Public School में मनाया गया बाल दिवस

रानीगंज :- रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह भव्य दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ और शनिवार तक चलेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या मंदिरा दे और अध्यक्ष लायन सपन लोयलका जी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया। इस मौके पर अन्य डीएवी स्कूलों के प्राचार्य और लायन क्लब के सदस्य भी मौजूद थे।


उद्घाटन के बाद, बच्चों ने 'गाला फेस्टा' कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने कविता पाठ, मनमोहक नृत्य, संगीत की प्रस्तुति और विविध वाद्य यंत्रों को बजाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों की सुंदर और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

पहले दिन टैलेंट शो, विविध विषय संबंधी प्रदर्शनी, खाद्य मेला और पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया और मंच पर अपनी प्रतिभा व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कंप्यूटर आदि विषयों से संबंधित आकर्षक मॉडल, चार्ट और हस्त-निर्मित वस्तुएँ प्रदर्शित कीं। उनकी रचनात्मकता और अथक परिश्रम सराहनीय रही। पूरे स्कूल में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। सभी बच्चों ने मेले का खूब आनंद लिया और मौज-मस्ती की। विद्यालय की प्राचार्या मंदिरा दे ने बताया कि इस अवसर ने बच्चों को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। बाल दिवस का यह कार्यक्रम बच्चों के लिए अत्यंत मनोरंजन से भरा और प्रेरणादायक रहा, जिसे सभी बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर एक यादगार दिन बना दिया।

Post a Comment

0 Comments