श्री श्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड को मिला प्रतिष्टित 'इंडिया एसएमई-100 अवार्ड'

केंद्रीय मंत्री मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के हाथों श्याम एग्रो के डायरेक्टर रोहित खेतान ने प्राप्त किया पुरस्कार 





रानीगंज :- रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री श्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Shree Shyam Agro Biotech Pvt Ltd) ने एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। श्री श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड को केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की तरफ से प्रतिष्ठित 'India SME -100 Award' से नवाजा गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली के ताज पैलेस में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के हाथों श्री श्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रोहित खेतान और अजय अग्रवाल ने 'इंडिया एसएमई-100 अवार्ड' ग्रहण किया। इस मौके पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे तथा विभागीय सचिव बी बी स्वाइन भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 





श्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रोहित खेतान ने बताया कि

पूरे भारत से 'इंडिया एसएमई-100 अवार्ड' के लिए लगभग 42 हजार नामांकन प्राप्त हुए थे। श्याम एग्रो बायोटेक देश की उन 100 चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। हम अपने सभी ग्राहकों को उनके निरंतर विश्वास और हमारे कर्मचारियों को उनकी प्रतिबद्धता, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के लिए बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इंडिया एसएमई-100 अवार्ड जीतने पर बेहद गर्व है। यह पुरस्कार श्याम एग्रो बायोटेक जैसे एमएसएमई के लिए एक मान्यता है, जिसने वर्षो के अथक प्रयास से इस कीर्तिमान को प्राप्त किया है।


श्री श्याम एग्रो के डायरेक्टर रोहित खेतान ने बताया कि गुणवत्ता, सामाजिक उत्तरदायित्व, नवाचार, कोरोना महामारी के समय के कार्यों समेत सभी मानदंडों को मिलाकर यह अवार्ड दिया गया है। इसके लिए हम अपने सभी शुभचिंतकों एवं हित धारक को के प्रति आभार प्रकट करना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments