दुर्गापुर में ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर, 3 लोग घायल



दुर्गापुर :- दुर्गापुर शहर के गांधी मोड़ के पास नेशनल हाईवे-2 के सर्विस रोड पर ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए दुर्गापुर सब-डिवीजन अस्पताल में भर्ती कराया गया। 




सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ईंट लदा ट्रैक्टर गांधी मोड़ के पास सर्विस रोड से होकर गुजर रहा था। उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर के ड्राइवर और खलासी घायल हो गए। वही ट्रक के ड्राइवर को गंभीर चोटे आई। इस दुर्घटना के कारण आसनसोल गामी सर्विस रोड पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी देर बाधित रही। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

Post a Comment

0 Comments