दुर्गापुर :- राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स अर्थात एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित फैंसीडील कफ सिरप बरामद किया है। इस मामले में एसटीएफ की टीम ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांची से आसनसोल-दुर्गापुर होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर एक ट्रक तेजी से जा रहा था। उस ट्रक की ट्रॉली में आटे की बोरी के नीचे प्रतिबंधित फेंसिडिल छिपाकर रखा हुआ था। इसे मुर्शिदाबाद के रास्ते बांग्लादेश भी तस्करी किए जाने की योजना थी। गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। ट्रक को दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत डीवीसी मोड़ से सटे इलाके में पकड़ा गया। इसके बाद एसटीएफ अधिकारियों की नजर ट्रक की ट्रॉली पर पड़ी। आटे की बोरियों के नीचे में फेंसिडिल की कई बोरियां छिपाकर रखी गई थी। ट्रक को तत्काल जब्त कर लिया गया। साथ ही एसटीएफ ने चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस बारे में एसटीएफ के अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया।
सूत्रों के मुताबिक, "प्रतिबंधित फेंसिडिल की बोरियों को आटे की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। लगभग 20,000 प्रतिबंधित फेंसिडिल को बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने गुप्त सूचना मिलने के बाद वाहन को जब्त कर लिया। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले की जांच चल रही है। इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जाएगी। जांच के दौरान एसटीएफ यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि प्रतिबंधित फैंसीडील की तस्करी का गोरखधंधा कब से चल रहा था और उनका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है।
0 Comments