Asansol Club के कार्यकारिणी समिति के चुनाव में सोमनाथ बिश्वाल ने अपनी पूरी टीम को लेकर Raniganj में किया चुनाव प्रचार



रानीगंज: गुरुवार के बाद पुनः मंगलवार को आसनसोल क्लब की कार्यकारिणी समिति का चुनाव लड़ रहे अन्य दल ने भी रानीगंज स्पोर्ट्स एसेम्बली में चुनावी बैठक की। इसदिन सोमनाथ बिश्वाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही टीम के उम्मीदवारो ने अपने विचार रखे। आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल के प्रतिष्ठित, प्राचीन व लोकप्रिय आसनसोल क्लब के कार्यकारिणी समिति का चुनाव आगामी 21 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। आसनसोल क्लब को और भी बेहतर करने के मुद्दो को लेकर इस चुनाव में दो दल आमने-सामने है। पहला क्लब के पूर्व सचिव शोभन नारायण बसु व दूसरा क्लब के वर्तमान अध्यक्ष सोमनाथ बिसवाल के नेतृत्व में आसनसोल क्लब के कार्यकारिणी समिति का चुनाव लड़ा जा रहा है। मंगलवार को आसनसोल क्लब के कार्यकारिणी समिति के चुनाव में दलगत रुप से चुनाव लड़ रही सोमनाथ बिश्वाल के टीम के उम्मीदवारो ने अपनी जीत के लिए रानीगंज में चुनाव प्रचार किया। इसदिन शाम रानीगंज स्पोर्ट्स एसेम्बली के सभाकक्ष में उम्मीदवारो ने वोटरो को अपने कार्यकाल में किए गए विकास और क्लब के भावी योजनाओं को लेकर सदस्यों को अवगत कराया। इसदिन क्लब के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे सोमनाथ बिश्वाल ने कहा कि क्लब के विकास को बनाए रखने के लिए पुनः हमारी टीम को जीत दिलाए। इसबार भी क्लब के चुनाव में पुनः अध्यक्ष पद के लिए सोमनाथ बिश्वाल, उपाध्यक्ष पद के लिए डाॅ.रविकांत झां, सचिव पद के लिए लाकेश्वर पाण्डेय एवं कोषाध्यक्ष के लिए राकेश गोयल प्रतिद्वंदिता कर रहे है। 



इस टीम से आसनसोल क्लब के कार्यकारिणी समिति के चुनाव में सदस्य पद के लिए अशोक कुमार अग्रवाल, जसमीत सिंह मक्कर, अतुल कुमार दास, सौमेन चटर्जी, बिनय मिहारिया, उमंग अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, श्रीबर्द्धन सराफ, अमित पाल छाबरा व निलय गांगुली प्रतिद्वंदिता कर रहे है। एक शब्द में यह कह सकते है कि निवर्तमान अध्यक्ष सोमनाथ बिश्वाल पुनः अपनी एग्जीक्यूटिव टीम को ही चुनाव में उतारा है। उनका कहना है कि हमारी टीम ने बेहतर कार्य किया है। फिर चाहे वो उपाध्यक्ष हो, सचिव हो, कोषाध्यक्ष हो या फिर कार्यकारिणी समिति के सदस्य, सब ने मिलकर क्लब को एक अच्छी दशा और दिशा प्रदान की है। इसलिए इस पूरी टीम को पुनः जीताना ही हमारा लक्ष्य है।

Post a Comment

0 Comments