रानीगंज :- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से 66 वें निशुल्क के नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आगामी 1 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक मरीजों की नेत्र जांच की जाएगी। रलायंस आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञों की जांच में जो मरीज ऑपरेशन के योग्य पाए जाएंगे, उन मरीजों के नेत्र की लेंस के साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को रलायंस क्लब के तरफ से दी गई। इस मौके पर लायंस क्लब आफ रानीगंज के अध्यक्ष राजेश साव, लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के अध्यक्ष मंजीत सिंह, सचिव संजय कुमार क्याल, डॉ अब्दुल कयूम, सुनील गनेड़ीवाल और विमल अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि लायंस क्लब प्रत्येक वर्ष निशुल्क के नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन करता है। इस वर्ष नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर के मुख्य दाता क्लब के पूर्व सदस्य सरजू प्रसाद गुप्ता एवं उनका परिवार है। क्लब की हमेशा से कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक मरीज इस नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का लाभ उठाएं। इसके लिए 1 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक नेत्र जांच की प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि लेंस के साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप और इसके अतिरिक्त रोगियों की देखभाल का दायित्व लायंस आई हॉस्पिटल के नेत्र शल्य चिकित्सकों पर होगा। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को निशुल्क दवा और चश्मा प्रदान किया जाएगा।
0 Comments