दुर्गापुर में FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद, छात्रों और अभिभावकों ने किया प्रदर्शन



दुर्गापुर :- देशभर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE का दुर्गापुर सेंटर अचानक बंद हो जाने से छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि FIITJEE के टेलिमेटा सेंटर की स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, और जनवरी के अंत से ही देश के कई अन्य सेंटर भी अचानक बंद होने लगे हैं।  

  


दुर्गापुर सिटी सेंटर के FIITJEE सेंटर का हाल भी कुछ ऐसा ही है। अचानक हुए इस फैसले से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। रविवार को नाराज अभिभावकों और छात्रों ने संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया और फीस वापसी की मांग उठाई।  

 

अभिभावकों का आरोप है कि संस्थान ने बिना कोई पूर्व सूचना दिए सेंटर बंद कर दिया। वहां न कोई शिक्षक मौजूद है, न ही स्टाफ। संस्थान में पढ़ाई कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी फीस जमा कर दी थी, लेकिन अब न क्लास हो रही हैं और न ही उनकी कोई सुनवाई हो रही है।  


अभिभावक, शम्पा मंडल ने कहा,  

हमने कोचिंग संस्थान को एडमिशन फीस और पूरी ट्यूशन फीस का भुगतान कर दिया था, लेकिन अब न क्लास हो रही है और न ही हमें कोई जानकारी दी जा रही है। हमारे बच्चों का भविष्य क्या होगा? हमारी फीस वापस की जाए ! 


स्थिति को संभालने के लिए दुर्गापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अभिभावकों से बात की। नाराज अभिभावकों ने पुलिस से संस्थान पर कार्रवाई करने और उनकी फीस वापस दिलाने की मांग की।  

 

सूत्रों के मुताबिक, यह केवल दुर्गापुर में ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य शहरों में भी FIITJEE के कई सेंटर हैटकर (बंद) किए जा रहे हैं। इससे हजारों छात्र और उनके अभिभावक गंभीर संकट में आ गए हैं। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर प्रशासन क्या कदम उठाता है और छात्रों को उनका हक दिलाने के लिए क्या कार्रवाई होती है।

Post a Comment

0 Comments