CM ममता बनर्जी पहुंची दीघा, अक्षय तृतीया पर करेंगी जगन्नाथ धाम का उद्घाटन

Shri Jagannath Dham Temple Digha


कोलकाता :- पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध समुद्र तटीय शहर दिघा अब केवल पर्यटन स्थल नहीं रहेगा, बल्कि एक नया तीर्थस्थल के रूप में भी उभरेगा। बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों भव्य जगन्नाथ धाम मंदिर (Shri Jagannath Dham Temple Digha) का उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से दिघा पहुंचीं। उनके साथ राज्य के तीन मंत्री — चंद्रिमा भट्टाचार्य, अरूप विश्वास और सुझीत बोस तथा राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार भी मौजूद थे।


हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दिघा में केवल सैर-सपाटा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक यात्रा भी संभव होगी। तीर्थयात्रा के माध्यम से पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मंदिर में महायज्ञ का आयोजन होगा और बुधवार दोपहर लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच जगन्नाथ देव के विग्रह की प्रतिष्ठा और मंदिर के द्वारों का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।  


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति और सौहार्द्र का संदेश देते हुए कहा कि जगन्नाथधाम की यात्रा पर निकल रही हूँ। सभी लोग आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखें। खुश रहो, स्वस्थ रहो। उन्होंने इस अवसर पर श्रीचैतन्य महाप्रभु के समुद्र तट से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंग को भी याद किया, जहाँ वे जगन्नाथ प्रेम में लीन होकर समुद्र में समा गए थे। मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि नए मंदिर का भव्य निर्माण दिघा को एक आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करेगा।

Post a Comment

0 Comments