21 जुलाई शहीद दिवस पर TMC के मेगा इवेंट के लिए भव्य मंच तैयार, BJP करेगी उत्तरकन्या का घेराव

कोलकाता :- 21 जुलाई, जिसे तृणमूल कांग्रेस द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, हमेशा से ही पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का एक मेगा इवेंट रहा है। इस बार, वर्ष 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले यह आखिरी 21 जुलाई है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को होने वाली सभा के लिए मंच लगभग तैयार है। मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को क्या राजनीतिक संदेश देंगे, इसपर सबकी नजरें टिकी हैं। धर्मतला में विक्टोरिया हाउस के सामने बने मंच पर एक साथ लगभग 600 लोग बैठ सकेंगे। जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई की रैली का मुख्य मंच त्रिस्तरीय और काफी बड़ा बनाया जा रहा है। विक्टोरिया हाउस के सामने तीन चरणों में बने मंच पर शीर्ष नेतृत्व, अतिथि, निर्वाचित जन प्रतिनिधि और शहीद परिवारों के सदस्य बैठेंगे।

वहीं दूसरी तरफ 21 जुलाई को ही बीजेपी उत्तर बंगाल के सचिवालय उत्तरकन्या का घेराव करेगी। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस घेराव का नेतृत्व करेंगे। इसके लिए बीजेपी के तरफ से व्यापक स्तर पर तैयारी की गई हैं। वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को ही खड़गपुर में 21 जुलाई पर कार्यक्रम की घोषणा की है जिसे राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments