कोलकाता :- 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मेगा रैली के दौरान भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। रैली के बीच में ही आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से सांसद कीर्ति आजाद, सांसद व अभिनेत्री शताब्दी रॉय और विधायक मदन मित्रा – अचानक अस्वस्थ हो गए। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर मंच से हटाकर नजदीकी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी की हालत अब स्थिर है। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अस्वस्थ हुए सदस्यों का हालचाल लिया।
इस वर्ष शहीद दिवस समारोह से पहले यह अफवाह थी कि बीरभूम की सांसद शताब्दी रॉय थोड़ी अस्वस्थ हैं। इसके बावजूद, सोमवार सुबह उन्हें धर्मतला में मुस्कुराते हुए देखा गया, जिससे लगा कि वह ठीक होकर आई हैं। हालांकि, ममता बनर्जी के भाषण के बाद जब रैली अपने समापन की ओर थी, तभी शताब्दी रॉय, मदन मित्रा, कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा ने अचानक अस्वस्थ महसूस किया। उन्हें तुरंत मंच से हटा लिया गया। हर साल की तरह इस बार भी मंच के पास मेडिकल कैंप मौजूद था, लेकिन सांसदों को सीधे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि यह तेज धूप और गर्मी के कारण हुई अस्वस्थता थी, और चिंता की कोई बात नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, मदन मित्रा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि शताब्दी, कीर्ति और शत्रुघ्न अपनी गाड़ियों से वापस लौट चुके हैं।
0 Comments