RCC की वार्षिक साधारण सभा में 75 वर्ष से अधिक उम्र के व्यवसायियों को किया गया सम्मानित
इसदिन मुख्य रुप से एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त एवं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे। इनके समक्ष भी रानीगंज के व्यवसाय एवं शहर से जुड़ी समस्याओं को भी रखा गया। व्यवसायियों ने यह सम्मान पाकर बेहद प्रसन्न हुए। उनका कहना है कि सारी जिदंगी हम अपनी सेवा देते है, टैक्स देते है और छुट्टी के दिनों में भी सरकारी कागजातों को सजाने में बिता देते है। उसके बाद भी सरकार न तो हमारे लिए पेंशन देती है और न ही अन्य कई सुविधाएं ही। परन्तु खुशी इस बात की है कि कम से कम व्यावसायिक संगठन रानीगंज चेम्बर आॅफ काॅमर्स ने हमारी इस सेवा को स्वीकार किया और हमें सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि वरिष्ठ व्यवसायियों का यह सम्मान समारोह नहीं बल्कि उनका आर्शिवाद समारोह है। हमने उन्हें सम्मान देने के लिए नहीं बल्कि आर्शिवाद पाने के लिए एकत्रित किया था। एक साथ इतने वरिष्ठ व्यवसायियों को पाकर चेम्बर धन्य हो गया। क्योंकि उन्होंने अपना सारा जीवन व्यवसाय के साथ-साथ व्यवसायिक दायित्व को निभाने में लगा दी। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि इसदिन के वार्षिक साधारण सभा के मौके पर हमने अपने 75 वर्ष व उनसे अधिक उम्र के वरिष्ठ व्यवसायियों को नहीं बल्कि अपने सुपर स्टार को सम्मानित किया है और आर्शिवाद प्राप्त किया। जीवन के कितने ही उतारा-चढ़ाव के बीच ससम्मान अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाते रहे। हमारे लिए ऐसे व्यवसायी प्रेरणा स्वरुप है। रानीगंज चेम्बर आॅफ काॅमर्स के कार्यकारी समिति के यंग जेनरेशन इस दिन उनके साथ समय बिताकर उनके अनुभवों को सुनकर एक नई उपलब्धि की प्राप्ति हुयी। हम उनके प्रति कृतज्ञ है कि उन्होंने हमारे इस सम्मान को स्वीकार किया हमें आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर आर.पी.खेतान, ओम प्रकाश बाजोरिया, महेश खेड़िया, सचिव अरुमय कुण्डू, अरुण भरतिया, अजित क्याल, राजेश गनेरीवाल, शरद कानोरिया, मनोज केशरी, कौशल सिंह, राजीव बाजोरिया, विवेक सिंह, जगदीश झुनझुनवाला, दीपक जालान, अनिल लोहारुवाला, आदित्य विक्रम केजरीवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments