Swarndeep@Kush Bajoria की बेहतरीन कार्यशैली के लिए मिला था पश्चिम बर्दवान जिले का सर्वश्रेष्ठ सम्मान-2025


रानीगंज :- आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र के यूथ उद्योगपतियों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण के रुप में अपनी सख्शियत को स्थापित कर पाने में सफल रहा यंग एवं एनारजेटिक इंडस्ट्रलिस्ट स्वर्णद्वीप उर्फ कुश बाजोरिया। स्वर्णद्वीप उर्फ कुश बाजोरिया ने महज 4 सालों में व्यवसायिक एवं उद्योगिक सफर के हर उतार-चढ़ाव के साथ जुझते हुए यंग इंडस्ट्रलिस्ट एवं इंटरप्रेनियर के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। स्वर्णद्वीप न केवल अपने पुस्तैनी व्यवसाय मनपसंद मशाले को आगे बढ़ाने में अपना शत प्रतिशत दे रहे है बल्कि मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्वर्णद्वीप कस्टिंग कारखाने को भी आगे बढ़ाने में अपना भरपुर योगदान दे रहे है। स्वर्णद्वीप अपने व्यवसायिक दायित्व को दो भागों में बांटते हुए आगे बढ़ते जा रहे है। पहला अपने दादाजी एवं गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय रामावतार बाजोरिया जी के मनपसंद मशाले की गुणवत्ता और ग्राहकों में इसकी पसंदीदा को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ना और दूसरा स्वर्णद्वीप कस्टिंग कारखाने को अपनी कार्य क्षमता से आगे बढ़ाते हुए एक मुकाम तक ले जाने का सफर। कुश अपने ड्यूटी को बेहद इमानदारी से निभा रहा है। मनपसंद मशाले के प्राय 400 कर्मचारी एवं स्वर्णद्वीप कस्टिंग कारखाने के 135 कर्मचारियों को अनुशासन और बेहद बिनम्रता के साथ अपना शत प्रतिशत देने के लिए हमेशा प्ररिता करता है।  अपनी इसी कार्यकुशलता एवं व्यवसायिक नीतियों से स्वर्णद्वीप बेहद तेज रफ्तार से अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। कुश की इस कार्य क्षमता और संपूर्णता को देखते हुए हाल ही में दुर्गापुर औद्योगिक शहर के सृजनी आॅडिटोरियम में आयोजित पश्चिम बर्दवान सम्मान समारोह-2025 के सम्मान से नवाजा गया। स्वर्णद्वीप महज 27 साल के उम्र में पश्चिम बर्दवान जिले के सर्वोच्च जिला सम्मान-2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। 17 अगस्त को आसनसोल नगर निगम, दुर्गापुर नगर निगम और आसनसोल-दुर्गापुर डेवलापमेंट अथाॅरिटी अर्थात एडीडीए के संयुक्त प्रयास में आयोजित पश्चिम बर्दवान जिला सम्मान-2025 के सम्मान तालिका के 12 लोगो में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजुमदार के हाथों जिले के शेरा उद्योगपति के सम्मान से नवाजे गए। स्वर्णद्वीप को पश्चिम बंगाल सरकार के 3 मंत्री मलय घटक, प्रदीप मजुमदार एवं इंद्रनील सेन की उपस्थिति में शेरा उद्योगपति का पदक स्वर्णद्वीप को सौंपा गया। इस सम्मान समारोह में केवल 12 लोगो को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया था। जिनमें शेरा उद्योगपति के रुप में 27 वर्षीय यंग एवं इनरजेटिक इंडस्ट्रीलिस्ट स्वर्णद्वीप बाजोरिया को सम्मानित किया गया। स्वर्णद्वीप ने अपने इस सम्मान को अपने दादाजी स्वर्गीय रामावतार बाजोरिया के प्रेरणा एवं आदर्शो को सुपूर्त किया है। आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल के प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार में जन्मे कुश बाजोरिया ने कोलकाता के सेनजेवियर्स काॅलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और मुंबई के एनएमआईएमएस इंस्टीट्यूट से एमबीए की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 2021 में सीधे तौर पर अपने पुस्तैनी व्यवसाय और उद्योग से जुड़ गए। स्वर्णद्वीप का कहना है कि वैसे तो पूरे पश्चिम बंगाल में उद्योग धंधो के लिए जिन चीजों की बेहद जरुरत पड़ती है वे सारी सुविधाएं उपलब्ध है। रास्ता, पानी और बुनियादी सुविधाएं कल-कारखानों की जरुरत है और ये सभी सुविधाएं हमारे बीच उपलब्ध है। खासकर पश्चिम बर्दवान जिला दो नदियों से घिरा हुआ है। एक ओर दामोदर तो दूसरी ओर अजय नदी। उद्योग धंधो या कल-कारखानों के लिए इससे अच्छा परिवेश उपलब्ध नहीं हो सकता। एक कारखाने के लिए प्राकृति से जुड़े जो-जो सुविधाओं की जरुरत होती है वे सारे सुविधाएं पश्चिम बर्दवान जिले में उपलब्ध है। स्वर्णद्वीप ने कहा कि मैं अपने 4 वर्षो के इस अनुभव से यह कह सकता हूं कि केवलमात्र वर्क कल्चर को सुधारने की जरुरत है। सरकारी और पर्व-त्यौहारों की छुट्टी के अलावा भी अधिक छुट्टीयां हमारे कार्यशैली को प्रभावित करती है। बस जरुरत है अपने वर्क कल्चर को ठीक करने की और वर्क कल्चर को ठीक करना ही हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है।


Post a Comment

0 Comments