दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर स्टील प्लांट एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के मजदूर संगठन आईएनटीयूसी (INTUC) और तृणमूल कांग्रेस के मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई। दोनों पक्षों के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। जब पुलिस ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस को रोक दिया, जिससे पुलिस और उनके बीच धक्का-मुक्की हुई।
कांग्रेस समर्थित दुर्गापुर स्टील प्लांट एम्प्लॉइज वर्कर्स यूनियन के महासचिव रजत दीक्षित ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बाहरी लोग उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने नामांकन दाखिल करने के लिए पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए हम विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। दूसरी ओर, तृणमूल मजदूर संगठन की कोर कमेटी के अध्यक्ष पूर्णनंदा चटर्जी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये सब नाटक कर रहे हैं। हमने किसी को नहीं रोका। नामांकन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
कांग्रेस नेता तरुण रॉय ने कहा कि दुर्गापुर में चुनाव के बहाने तृणमूल ने राजनीतिक संस्कृति को खराब कर दिया है। फिलहाल, पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है और दोनों पक्षों को शांत रहने की अपील कर रही है।
0 Comments