बर्नपुर के डंपिंग क्षेत्र को हरित उपवन में बदलेगा SAIL और 'हमारा संकल्प' का मियावाकी अभियान

बर्नपुर :- सेल (SAIL) की आईएसपी इकाई और गैर-सरकारी संस्था 'हमारा संकल्प' ने एक अनूठी पहल के तहत बर्नपुर के 10 नंबर गेट के पास स्थित एक डंपिंग क्षेत्र को हरे-भरे उपवन में बदलने का संकल्प लिया है। 'मियावाकी वृक्षारोपण तकनीक' और 'अमृत कृषि पद्धति' का उपयोग करके इस बंजर भूमि को फिर से जीवन दिया जाएगा। शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें कुल 1200 पौधे लगाए गए। इनमें 22 विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल हैं, जैसे आम, अमरूद, जामुन, बेर, पीपल, वटवृक्ष, शीशम और गुड़हल। यह अभियान सिर्फ पेड़-पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण को संरक्षित करने और बंजर भूमि को एक हरित और स्वस्थ भविष्य में बदलने का एक मजबूत संकल्प है।

इस अभियान का नेतृत्व सेल के पूर्व महाप्रबंधक अंजनी सिन्हा और 'हमारा संकल्प' के संस्थापक अजय कुमार सिंह ने किया। 'हमारा संकल्प' की टीम के परियोजना प्रबंधक डोलन पाल और उनकी टीम ने पिछले 4.5 महीनों से इस परियोजना पर कड़ी मेहनत की है। उन्होंने नारियल के छिलके इकट्ठा किए, दूसरे क्षेत्रों से मिट्टी लाकर जमीन को समतल बनाया और उस पर 'अमृत जल' का छिड़काव किया ताकि भूमि पौधों के लिए तैयार हो सके।

इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सेल-आईएसपी के कार्यपालक निदेशक (P & A) यू. पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक विजेंद्र वीर, महाप्रबंधक प्रदीप्तो बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक (CSR) पवन सिंह, टाउन सर्विसेज के राकेश रोशन और वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक कुमार शौर्य ने अभियान में हिस्सा लिया। इसके अलावा, CISF से उप कमांडेंट वी. एस. सुरिन, सहायक कमांडेंट गौरी नाथ श्रीवास्तव और सहायक कमांडेंट एम. पी. पोड़िया भी उपस्थित थे। 'हमारा संकल्प' की टीम से निदेशक मुनमुन राय, वरिष्ठ प्रबंधक मऊ दास, डोलन पाल, कृष्णा, दिपेन, रंधीर और पोरेश ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



Post a Comment

0 Comments