गाय ले जा रहे लोगों से मारपीट, TMC जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने BJP नेता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

दुर्गापुर :- दुर्गापुर में बीजेपी नेता परिजात गांगुली और उनके समर्थकों पर गाय ले जा रहे एक पिकअप वैन को रोककर उसमें सवार लोगों से मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कोकोवेन पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना गुरुवार को तब हुई जब बांकुड़ा के बड़जोड़ा हाट-अशुरिया से एक पिकअप वैन दामोदर बैराज से होते हुए दुर्गापुर के गैमन ब्रिज से जेमुआ इलाके की ओर जा रही थी। आरोप है कि भाजपा युवा नेता परिजात गांगुली के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वैन को रोका।

टीएमसी के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में कहा है कि हाट-अशुरिया से जेमुआ के कुछ किसान गायें ला रहे थे, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोककर मारा-पीटा। उन्होंने इसे 'बीजेपी द्वारा प्रायोजित अत्याचार' बताया। उन्होंने पुलिस से इस मामले में शामिल सभी लोगों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की है। चक्रवर्ती ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे फिर से थाने आएंगे।

दूसरी ओर, बीजेपी नेता परिजात गांगुली ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने केवल गाड़ी में मौजूद लोगों से गायों से जुड़े वैध दस्तावेज दिखाने को कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद उन्होंने विरोध किया। गांगुली ने इसे 'गाय तस्करी' का मामला बताया और कहा कि वे इसके पीछे के असली 'मास्टरमाइंड' को जानना चाहते हैं। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments