Asansol में 'मृत्तिका' थीम पर कल्याणपुर आदि दुर्गा पूजा समिति का अनोखा प्रयोग


आसनसोल :- आसनसोल की कल्याणपुर आदि दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपनी पूजा का 45 वां वर्ष मना रही है। समिति ने इस बार अपनी थीम के साथ एक अत्यंत ही मौलिक और आकर्षक प्रयोग किया है, जिसका शीर्षक है 'मृत्तिका' (मिट्टी)। इस थीम के तहत, पूरा पंडाल मिट्टी के घड़ों (कलसी) और मिट्टी से बनी विभिन्न कलाकृतियों का उपयोग करके तैयार किया गया है। पंडाल को एक कुम्हार के घर (मिट्टी के बर्तन बनाने वाले का स्थान) के रूप में सजाया गया है, जो दर्शकों को ग्रामीण और पारंपरिक कला का अनुभव कराता है।

इस पूजा का सबसे अनूठा आकर्षण है मां दुर्गा की प्रतिमा। मां दुर्गा को यहाँ मिट्टी के एक ढेर (ढिपी) पर आसीन दिखाया गया है। सबसे ख़ास बात यह है कि इस प्रतिमा के हाथों में कोई अस्त्र या शस्त्र नहीं है, जो शांति और सृजन के संदेश को दर्शाता है। आयोजकों के इस अभिनव पंडाल और प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ रहे हैं। यह पूजा समिति अपनी सादगी और रचनात्मकता के कारण इस वर्ष आसनसोल में आकर्षण का केंद्र बन गई है।

Post a Comment

0 Comments