Kolkata में दुर्गापूजा पर बारिश का कहर, जलजमाव में करंट लगने से 7 लोगों की मौत


कोलकाता :- कोलकाता में लगातार बारिश और जलजमाव ने परेशान कर दिया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में करंट लगने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। नेताजी नगर मोड़ पर जलजमाव के बीच करंट लगने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। उसका शव सड़क पर जमा पानी के बीच ही पड़ा रहा। आशंका है कि वहां शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसकी वजह से स्थिति इतनी खतरनाक हो गई कि दमकल विभाग की टीम भी मौके पर प्रवेश नहीं कर पाई। इसके बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति काटने के लिए CESC को सूचना दी गई। इसी तरह, कालिकापुर में एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई। गड़ियाहाट के बालीगंज प्लेस में भी एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं, बेनीआपुकुर से भी करंट लगने से मौत की खबर सामने आई है। लगातार जलभराव और बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका के कारण हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। प्रशासन ने कई इलाकों में बिजली काट दी है और लोगों को जलजमाव वाले रास्तों से दूर रहने की अपील की है। दुर्गा पूजा के बीच इस तरह की आपदाजनक स्थिति ने कोलकाता में भय और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है।

कोलकाता में दुर्गा पूजा के बीच अभूतपूर्व बारिश, रेल और मेट्रो सेवाएं ठप

कोलकाता में शारदीय उत्सव के बीच इस बार की बारिश ने अभूतपूर्व स्थिति पैदा कर दी है। सोमवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही, जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया और जनजीवन लगभग ठप पड़ गया। कोलकाता नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त बारिश को देखते हुए शहर में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक लॉकगेट बंद करना अनिवार्य होगा।


लगातार बारिश के कारण कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में रेल सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं। शियालदह स्टेशन के पास रेल लाइनों पर पानी भर जाने के कारण सुबह से ही ट्रेन संचालन बाधित रहा। चक्ररेल की अप और डाउन सेवाएं बंद हैं। शियालदह दक्षिण शाखा की ट्रेनें भी पूरी तरह से ठप हैं। हावड़ा डिविजन के यात्री भी गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा है। ट्रैक पर पानी भर जाने से कुछ मार्गों पर सेवाएं आंशिक रूप से चालू रखी गईं।

लगातार बारिश से हावड़ा यार्ड, शियालदह दक्षिण यार्ड, चितपुर उत्तर केबिन सहित कई कारशेड पानी में डूब गए हैं। पंप के जरिए पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बारिश बंद न होने के कारण आसपास से लगातार पानी जमा हो रहा है। मंगलवार सुबह हालात और बिगड़ने पर शियालदह से चलने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इनमें अप हजारद्वारी एक्सप्रेस और शियालदह-जंगीपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, लोकल ट्रेनों का मार्ग भी छोटा कर दिया गया है ताकि स्थिति को संभाला जा सके।

Post a Comment

0 Comments