Durgapur में अग्रणी सांस्कृतिक परिषद् के Durgapuja पंडाल में 'वाॅट अरुण' की भव्यता


दुर्गापुर :-दुर्गापुर की प्रमुख और बड़े बजट वाली पूजा समितियों में से एक, अग्रणी सांस्कृतिक परिषद् सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपने 58वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। समिति ने इस साल अपनी भव्य थीम के साथ दर्शकों के बीच एक बड़ा आकर्षण पैदा किया है। इस वर्ष पूजा पंडाल की थीम थाईलैंड (बैंकॉक) के सबसे बड़े और प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर, 'वाॅट अरुण' (Wat Arun) की प्रतिकृति पर आधारित है। आयोजकों ने इस विदेशी और ऐतिहासिक मंदिर की वास्तुकला को दुर्गापुर के हाइस्कूल मैदान में उतारा है।

मेदिनीपुर के कुशल कारीगरों द्वारा बाँस, लकड़ी की बल्लियाँ, कपड़ा, और सीपियों का उपयोग करके 150 फुट ऊँचा यह विशाल पंडाल बनाया गया है। पंडाल के भीतर का मुख्य आकर्षण लाखों की संख्या में शंख और सीपियों (झिनुक) से बनी हुई विभिन्न कलाकृतियाँ और बारीक कारीगरी है। यह कारीगरी निश्चित रूप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। पंडाल की भव्यता के अनुरूप, यहाँ 15 फुट ऊँची दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। आयोजकों ने इस वर्ष अपनी अत्याधुनिक और आकर्षक लाइटिंग (आलोकसज्जा) पर विशेष ध्यान दिया है। पूजा समिति के सदस्यों को पूरा विश्वास है कि उनका यह विशाल पंडाल और आकर्षक लाइटिंग इस साल शिल्पांचल के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी।

Post a Comment

0 Comments