Andal to Varanasi Flight अब बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से जुड़ेगा 'दुर्गापुर एयरपोर्ट, 28 अक्टूबर से दुर्गापुर-वाराणसी के बीच विमान सेवा

अंडाल : बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से दुर्गापुर एयरपोर्ट जुड़ने जा रहा है। आगामी 28 अक्टूबर से दुर्गापुर (अंडाल) -वाराणसी के बीच इंडिगो उड़ान परिसेवा शुरू करने जा रही है। विंटर शेड्यूल में दुर्गापुर-वाराणसी के बीच सीधी उड़ान परिसेवा शुरू होने की खबर से शिल्पांचल वासियों में खुशी का माहौल है। दुर्गापुर एयरपोर्ट के निदेशक कैलाश मंडल ने कहा कि इस बार विंटर शेड्यूल में दुर्गापुर नए सेक्टर (वाराणसी) से जुड़ने जा रहा है। दोनों गंतव्यों के लिए फ्लाइट बुकिंग्स शुरू कर दी गई है। दुर्गापुर वाराणसी-दुर्गापुर के बीच सप्ताह में 3 दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) इंडिगो की फ्लाइट मिलेगी।

दुर्गापुर से दोपहर पौने 2 बजे विमान उड़ान भरेगा और 3 बजे वाराणसी पहुंचेगा। वाराणसी से शाम 3.25 बजे दुर्गापुर के लिए रवाना होगा और यहां शाम 5.10 बजे पहुंचेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में दुर्गापुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, भुवनेश्वर, बागडोगरा और गुवाहाटी के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स उड़ान भर रहा है। दिल्ली दुर्गापुर दिल्ली, बेंगलुरु दुर्गापुर बेंगलुरु, चेन्नै दुर्गापुर चेन्नई, हैदराबाद दुर्गापुर- हैदराबाद, भुवनेश्वर के बीच इंडिगो की डेली फ्लाइट है जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में 5 दिन, बागडोगरा के लिए सप्ताह में 4 दिन और गुवाहाटी के लिए सप्ताह में 3 दिन इंडिगो परिसेवा दे रही है। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर के लिए दिल्ली दुर्गापुर- दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल फ्लाइट उड़ान भर रही है।

Post a Comment

0 Comments