बिहार के मुंगेर से लाए गए 8 पिस्तौल, 16 मैगजीन और जाली नोटों के साथ 3 लोग गिरफ्तार


मुर्शिदाबाद :- दुर्गा पूजा समाप्त होते ही, बहरमपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विशाल मात्रा में हथियार, कारतूस और जाली नोटों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये हथियार बिहार के मुंगेर से लाए गए थे। पुलिस ने बताया है कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान करने के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियारों के एक बड़े जखीरे के साथ बहरमपुर में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक विशेष अभियान चलाया। रविवार को पुलिस ने बहरामपुर बस स्टैंड के पास खड़े तीन संदिग्धों को घेर लिया। तलाशी लेने पर, उनके पास से हथियार, कारतूस और जाली नोट बरामद हुए। इसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर बहरमपुर थाने ले जाया गया। गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों की पहचान जहाबुल मंडल, मुकुल मंडल और हकदार शेख के रूप में हुई है। ये तीनों ही मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं। उनके पास से 8 आग्नेयास्त्र (Firearms), 16 मैगजीन, 8 राउंड गोलियाँ और 6 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। 


मुर्शिदाबाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मजीद खान ने पुष्टि की कि तीनों अपराधी आज सुबह बहरामपुर बस स्टैंड पर हथियारों और गोलियों के हस्तांतरण (Delivery) के उद्देश्य से खड़े थे। गुप्त सूचना के आधार पर बहरामपुर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से हकदार शेख पहले भी जेल जा चुका है और रिहा होने के बाद एक बार फिर असामाजिक गतिविधियों में शामिल हो गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि ये सभी हथियार, गोलियाँ और मैगजीन मुंगेर से लाए गए थे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हथियार किसे सौंपे जाने थे और इस पूरे अवैध कारोबार के पीछे कौन सा अंतर-राज्यीय गिरोह शामिल है।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को आज बहरामपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments