Asansol में खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर से लाखों की चोरी

आसनसोल :- आसनसोल के रूपनारायणपुर इलाके में एक बार फिर चोरी की साहसिक घटना सामने आई है। सोमवार को गुलाबबागान लेन के निवासी सुजॉय भट्टाचार्य के घर चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सलाणपुर थाना के अंतर्गत आने वाले रूपनारायणपुर फाँड़ी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग बेहद नाराज़ और भयभीत हैं।

जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान सुजॉय भट्टाचार्य और उनका परिवार पूजा करने के लिए चलबलपुर गाँव गया हुआ था। वे तीन दिन पहले एक बार घर आए थे और तब सब कुछ सामान्य था। लेकिन सोमवार सुबह जब वे लौटे, तो देखा कि खिड़की की ग्रिल टूटी हुई है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। सुजॉय भट्टाचार्य ने शुरुआती तौर पर बताया है कि चोरों ने लगभग एक लाख रुपये नकद, दो भर सोने के गहने और कुछ काँसे के बर्तन चोरी किए हैं।


घटना की जानकारी रूपनारायणपुर फाँड़ी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस को घटनास्थल पर पहुँचने में काफी देरी हुई। इलाके के लोगों का कहना है कि जब तक क्षेत्र में गश्त (पेट्रोलिंग) नहीं बढ़ाई जाती, तब तक इस तरह की चोरियों को रोक पाना संभव नहीं होगा।

दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि घटना की गहनता से जाँच की जा रही है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज तथा स्थानीय स्रोतों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं से भयभीत रूपनारायणपुर के निवासियों ने अब प्रशासन से कठोर और त्वरित कार्रवाई की माँग की है।

Post a Comment

0 Comments