पटना :- निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे और यह पूरी चुनाव प्रक्रिया 40 दिनों तक चलेगी। पहले चरण के लिए नामांकन 10 से 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जिसमें कुल 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के लिए नामांकन 13 से 20 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा, जिसके तहत 122 सीटों पर वोटिंग होगी। दोनों चरणों की वोटिंग के बाद, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं. इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं. आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं.
0 Comments