दुर्गापुर :- दुर्गापुर में दुर्गा पूजा से जुड़ा एक और हादसा सामने आया है। शंकरपुर सर्वजनिन दुर्गा उत्सव कमेटी द्वारा बनाया गया पूजा का विशाल बैनर गेट टूटकर गिर गया। यह इस सीजन में दूसरी घटना है, जब पूजा का कोई ढांचा गिरा है। इससे पहले, चतुर्थी (पूजा के चौथे दिन) के दौरान तेज बारिश के कारण इसी पूजा कमेटी का लाइटों वाला गेट भी गिर गया था। शनिवार को फिर से बैनर गेट टूटकर गिरने से इलाके में दहशत फैल गई। गेट अचानक गिर जाने से सड़क पर यातायात बाधित हो गया।
हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में राहगीरों और यात्रियों को कोई चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए। गेट गिरने के बाद इलाके में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया। पुलिस और पूजा कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने और यातायात बहाल करने का प्रयास किया। इस लगातार हो रही घटना ने पूजा पंडालों और गेटों की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 Comments