Durgapur के सिटी सेंटर में हलदीराम के आउटलेट में लगी भीषण आग

दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके में शनिवार की देर रात हलदीराम (Haldiram's) के आउटलेट में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में तीव्र दहशत फैल गई। आग की लपटें देखकर लोग घबरा गए, क्योंकि शोरूम के ठीक बगल में ही पेट्रोल पंप स्थित है। गनीमत रही कि दमकल के समय पर पहुँचने से आग पर जल्द काबू पा लिया गया। फिलहाल, शोरूम में हुए नुकसान की सही मात्रा का आकलन नहीं किया जा सका है। इस घटना से सिटी सेंटर इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

शनिवार को देर रात, सिटी सेंटर में स्थित हलदीराम के दुकान से अचानक आग की ऊंची लपटें उठती देखी गईं। चूँकि यह एक व्यस्त इलाका है और इसके ठीक सटा हुआ एक पेट्रोल पंप भी है, इसलिए तुरंत ही चारों ओर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए दमकल विभाग (Fire Brigade) को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही, दमकल विभाग का एक इंजन तुरंत घटनास्थल पर पहुँचा। दमकलकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को और फैलने से रोका और आखिरकार उस पर नियंत्रण पा लिया। इस त्वरित कार्रवाई के कारण पेट्रोल पंप तक आग फैलने का खतरा टल गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

दमकल सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जाँच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शोरूम के रसोई घर (Kitchen) से लगी होगी। हालाँकि, आग लगने के पीछे का वास्तविक कारण अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है और विस्तृत जाँच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। 

Post a Comment

0 Comments