Kulti के डीबुडीह चेकपोस्ट पर सिंडिकेट ने 10 बालू लदे ट्रक रोके

कुल्टी :- कुल्टी थाना क्षेत्र के डुबुरडीह चेकपोस्ट के पास एक रंगदारी सिंडिकेट अपनी मनमानी चला रहा है। सिंडिकेट के सदस्यों ने झारखंड से आ रहे बालू से लदे 10 ट्रकों को रोक लिया और कथित तौर पर 'पैड' (रंगदारी टैक्स) के नाम पर प्रत्येक ट्रक से ₹10,000 की मांग की। यह खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, हालांकि इस धंधे से जुड़े लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। चूंकि कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, इसलिए पुलिस भी कोई खास कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है।

एक ट्रक चालक ने दावा किया कि उनके पास झारखंड से बालू लाने के सभी वैध कागजात हैं, जिसमें बालू का चालान और गाड़ी के दस्तावेज शामिल हैं। इसके बावजूद, एक व्यक्ति के नाम पर आए कुछ लोगों ने उनसे कहा कि प्रत्येक ट्रक के लिए 'पैड' (रंगदारी टैक्स) लगेगा और उन्हें ₹10,000 प्रति ट्रक देना होगा। ट्रक चालकों ने वैध कागजात होने के बावजूद यह टैक्स देने से मना कर दिया, जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया।

इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार और प्रशासन पर हमला बोल रहे हैं। उनका आरोप है कि यह अवैध सिंडिकेट कुल्टी पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। स्थानीय लोग और विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं कि प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम यह सिंडिकेट किसकी शह पर चल रहा है। वे यह भी सवाल कर रहे हैं कि क्या प्रशासन केवल मूकदर्शक बना हुआ है या सिंडिकेट का हिस्सा उसके पास भी पहुँच रहा है। ऐसे में इस सिंडिकेट का मुख्य सरगना कौन है और उसके कौन-कौन सहयोगी काम कर रहे हैं इसे लेकर लोगों के बीच जोर-जोर से चर्चा चल रही है।

Post a Comment

0 Comments