North Bengal में कुदरत के कहर से 10 से ज्यादा लोगों की मौत, सोमवार को जाएंगी CM ममता बनर्जी

कोलकाता/सिलीगुड़ी :- उत्तर बंगाल में भारी बारिश और भूस्खलन से उत्पन्न हुई गंभीर स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को क्षेत्र का दौरा करेंगी। वर्तमान में, वह नबान्न (राज्य सचिवालय) के कंट्रोल रूम में हैं और रविवार सुबह से ही स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि वह सोमवार को मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ उत्तर बंगाल जाएँगी और दोपहर तक सिलीगुड़ी पहुँच जाएँगी। सिलीगुड़ी से ही वह संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखेंगी। मुख्यमंत्री ने पुष्टि की है कि दार्जिलिंग में अब तक कुल 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर मिली है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। वही दार्जिलिंग के सभी पर्यटन केंद्र बंद कर दिए गए हैं और एनडीआरएफ की टीम में लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि रात से 12 घंटे में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है, और कुल सात स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। उन्होंने इस स्थिति की तुलना पूजा से पहले कोलकाता में एक रात की बारिश से हुए जल प्रलय से की।

उत्तर बंगाल की आपदा में कई पर्यटक भी जगह-जगह फँसे हुए हैं। ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार उनकी सुरक्षित घर वापसी का इंतजाम करेगी। उन्होंने पर्यटकों से जल्दबाजी न करने की अपील की है।बमुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटक जो जहाँ हैं, वहीं रहें, अभी लौटने की जल्दी न करें। मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन भी दिया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक मुआवजे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

Post a Comment

0 Comments