North Bengal में बाढ़ प्रभावित इलाकों का CM Mamta Banerjee ने किया दौरा, शांति बनाए रखने की अपील



सिलीगुड़ी :- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य सचिव मनोज पंत और डीजीपी राजीव कुमार के साथ सोमवार को बाढ़ प्रभावित उत्तर बंगाल पहुंचीं। उन्होंने दोपहर बाद नागराकाटा के कालीखोला इलाके के क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में राजनीति भूलकर पीड़ितों की मदद का दिया संदेश। उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहत शिविरों का दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान, उन्होंने सभी को राजनीति भूलकर क्षतिग्रस्त हुए लोगों के साथ खड़े होने का स्पष्ट संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल से साफ संदेश देते हुए कहा कि स्थानीय सांसद (MP) और विधायक (MLA) हैं...राजनीति भूल जाइए। भूल जाइए कि कौन किस राजनीतिक दल से है। पीड़ितों की मदद करनी होगी। 



इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कोई किसी उत्तेजना में न पड़े। ऐसी कोई घटना न हो, जो अवांछनीय हो। किसी पर कोई चोट न आए... जो हुआ है, मैं नहीं चाहती कि कानून-व्यवस्था बिगड़े। निवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले एक-दो दिनों में फिर से ज्वार आ सकता है। यहां सड़क किनारे सरकार द्वारा राहत शिविर खोले गए हैं। जो लोग आ गए हैं, उन्होंने अच्छा किया है। जो लोग अभी भी अपने घरों से हैं, वे जल्दी से यहां आ जाएं। आप सुरक्षित रहेंगे। खाने-पीने की चिंता न करें। भूटान की पहाड़ियों से बहकर आए पानी ने उत्तर बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ ला दी है। कहीं तेज बहाव से सड़कें टूट गई हैं, तो कहीं पुल अलग-थलग पड़ गए हैं।

Post a Comment

0 Comments