अंडाल :- अंडाल में डीवीसी के दुर्गापुर स्टील थर्मल कारपोरेशन के तरफ से शुक्रवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। अंडाल ब्लॉक के बीडीओ सुदीप्त विश्वास, अंडाल थाने के प्रभारी शांतनु अधिकारी, तृणमूल महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मिनती हाजरा, ब्लॉक अध्यक्ष कालू वरण मंडल और तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया गया। डीएसटीपीएस द्वारा सीएसआर के तहत अंडाल ग्राम में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। डॉक्टरों की टीम द्वारा जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई उन्हें ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। पुरुलिया के रामचंद्रपुर स्थित नेताजी आई हॉस्पिटल में उनके नेत्र का ऑपरेशन किया जाएगा।
इस बारे में डीएसटीपीएस के सीएसआर मैनेजर शमीम अहमद ने बताया कि ऐसी भी विशेष तौर पर उन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए लगाया गया है जो आंखों से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित है लेकिन इलाज करवाने के लिए उनके पास सामर्थ्य नहीं है नेत्र जांच के दौरान जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई उनके निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है।
0 Comments