दुर्गापुर :- कड़ाके की ठंड को देखते हुए राही इंफ्राटेक लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत एक बड़ी मानवीय पहल की है। बांकुड़ा जिले के बरजोड़ा स्थित डब्ल्यूबीआईडीसी प्लेस्टो स्टील पार्क में संचालित पन्ड्रॉल राही प्रिसिशन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए असहाय लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। गुरुवार को घुटगोड़िया हाट तल्ला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कंपनी प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के लगभग एक हजार से अधिक जरूरतमंद पुरुष और महिलाओं के बीच कंबल, शॉल और केक का वितरण किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी, राही इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दिनकर राय जोशी, बरजोड़ा प्लांट के जीएम विजय कुमार मिश्रा और घुटगोड़िया ग्राम पंचायत के प्रधान गणेश मंडल सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कड़ाके की ठंड के बीच बड़े दिन का यह विशेष उपहार पाकर स्थानीय ग्रामीण और असहाय परिवार अत्यंत खुश नजर आए और उन्होंने कंपनी प्रबंधन के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट की।
इस अवसर पर राही इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दिनकर राय जोशी ने कहा कि हमारी कंपनी केवल व्यापारिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम समाज के प्रति अपनी जवाबदेही को सर्वोपरि मानते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएसआर के तहत कंपनी का मुख्य उद्देश्य उन समुदायों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार लाना है जहाँ वे कार्य करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस भीषण शीत लहर में जरूरतमंदों की सेवा करना उनके लिए गर्व का विषय है और भविष्य में भी कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में अपने सेवा कार्य निरंतर जारी रखेगी।
विदित हो कि राही ग्रुप भारत की एक अग्रणी एकीकृत रेलवे कंपनी है जो वर्ष 1948 से रेल ट्रैक और पुलों के निर्माण में विशेषज्ञता रख रही है। हावड़ा, हैदराबाद और ओडिशा सहित देशभर में कंपनी की आधा दर्जन इकाइयां सक्रिय हैं। यह समूह जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे स्टील आर्क रेल ब्रिज 'चिनाब रेल ब्रिज' के निर्माण का गौरव रखता है, जो अपनी 359 मीटर की ऊंचाई के साथ आत्मनिर्भर भारत और उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का वैश्विक प्रतीक बन चुका है।

0 Comments