रानीगंज गौशाला की नई कार्यकारिणी का चुनाव 22 जनवरी को, 23 उम्मीदवार मैदान में, दलिया ग्रुप का क्लीन स्वीप तय


रानीगंज :- कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की शाखा, रानीगंज गौशाला की नई कार्यकारिणी समिति (वर्ष 2026-28) के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आगामी 22 जनवरी को होने वाले इस चुनाव के लिए कुल 23 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। चुनावी मैदान में उतरे प्रमुख नामों में अमित सराफ, अनिल लोहारूवाला, अरुण कुमार मोदी उर्फ बिट्टू, अशोक झुनझुनवाला, विकास सतनालिका, विनोद बंसल, दीपक जालान, दीपक कुमार कालोटिया, धर्मवीर खेतान, गौतम सराफ, गोपाल खेड़िया, मनोज बोगी, पवन बाजोरिया, पवन केजरीवाल, प्रभात कुमार सरावगी, प्रदीप गोयल, रविंद्र शर्मा, रवि शंकर क्याल, रितेश खेतान, श्रवण कनोडिया, सुमित क्याल और विकास चौधरी शामिल हैं। इस चुनाव की सबसे दिलचस्प बात यह है कि 19 उम्मीदवारों ने एकजुट होकर दलगत रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि 4 अन्य उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। व्यक्तिगत तौर पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में अनिल लोहरूवाला, मनोज बोगी, अरुण कुमार मोदी उर्फ बिट्टू और रविंद्र शर्मा के नाम शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, समिति का गठन सर्वसम्मति से करने के प्रयास किए गए थे, लेकिन 4 उम्मीदवारों के अलग से चुनाव मैदान में उतरने के कारण अब चुनावी मुकाबला अनिवार्य हो गया है। रानीगंज गौशाला में मतदाताओं की संख्या 780 से अधिक है। मतदान की प्रक्रिया 22 जनवरी को गुप्त बैलेट पेपर के जरिए संपन्न होगी। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही उम्मीदवारों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है और गौशाला के विकास व प्रबंधन को लेकर अपनी भावी योजनाओं से मतदाताओं को अवगत करा रहे हैं। 22 जनवरी को होने वाले इस मतदान पर पूरे व्यवसायिक व सामाजिक वर्ग की निगाहें टिकी हुई हैं। चुनाव मैदान में उतरे 'दलिया ग्रुप' ने अपना एजेंडा साझा करते हुए 'सेवा, समर्पण और संस्कार' को अपना मुख्य संकल्प बताया है। दलिया ग्रुप ने स्पष्ट किया कि यह चुनाव केवल पदों के लिए नहीं, बल्कि गौशाला के उत्थान और मूल्यों की रक्षा का निर्णय है। ​दलिया ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनके हर उम्मीदवार के लिए गौमाता की सेवा सर्वोपरि है। समूह के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह चुनाव किसी व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है, बल्कि विचारों और सेवा-भावना का संगम है। हम जीत पद से नहीं, बल्कि अपनी निष्ठा और कर्मों से हासिल करना चाहते हैं। दलिया ग्रुप ने मतदाताओं से एकजुट होकर मूल्यों और आदर्शों के आधार पर मतदान करने की अपील की है, ताकि गौशाला को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments