आसनसोल (राम बाबू यादव) :- पश्चिम बर्द्धमान जिले में शनिवार से शुरू हुई विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) की सुनवाई प्रक्रिया के पहले ही दिन राजनीतिक घमासान मच गया। आसनसोल के मणिमाला गर्ल्स हाई स्कूल स्थित सुनवाई केंद्र के बाहर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिससे इलाके में भारी तनाव फैल गया। विवाद की शुरुआत हियरिंग सेंटर के नजदीक हेल्प डेस्क बनाने को लेकर हुई, जो देखते ही देखते हिंसक भारी हंगामे गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई और इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने केंद्र के भीतर जबरन घुसने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रोका। स्थिति इतनी अनियंत्रित हो गई कि जिले के डीएम एस. पोन्नबलम को खुद मौके पर पहुंचना पड़ा। इस घटना को लेकर भाजपा और तृणमूल ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णेन्दु मुखर्जी ने दावा किया कि पार्टी द्वारा लगाए गए सहायता केंद्र पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले में उनके कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। मुखर्जी ने डीएम की मौजूदगी में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा झंडे लेकर हंगामा करने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि ऐसी स्थिति में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सुनवाई कैसे संभव है।
वहीं, दूसरी ओर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्कूल के बाहर झंडे लगाकर कैंप बनाया था, जिससे आम लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा था। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। घटक ने स्पष्ट किया कि तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।
हालात का जायजा लेने के बाद डीएम एस. पोन्नबलम ने बताया कि यह घटना आपसी गलतफहमी के कारण हुई है। उन्होंने दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील की और स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग की ओर से हेल्प डेस्क बनाने को लेकर कोई विशेष दिशा-निर्देश नहीं हैं। डीएम ने कड़े लहजे में कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को हियरिंग सेंटर के भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन मतदाताओं को नोटिस दिया गया है, उनकी सुनवाई प्रक्रिया मणिमाला गर्ल्स स्कूल में सुरक्षा के बीच जारी रहेगी। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।



0 Comments