रानीगंज में आयोजित डाॅ.कुमार विश्वास के अपने-अपने राम कथा के दूसरा दिन शांतिपूर्ण एवं सफलता के साथ संपन्न, राम कथा सुनने पहुंचे सीपी, सीईओ एवं उद्योगपति की मां

 

रानीगंज:  संस्कार फाउंडेशन के तत्वावधान में रानीगंज शहर के राजबाड़ी मैदान में आयोजित 3 दिवसीय अपने-अपने राम कथा का श्रोताओं ने भरपुर आनंद उठा रहे है। मर्मज्ञ एवं युग वक्ता डाॅ.कुमार विश्वास के मुखारविंद से अपने-अपने राम कथा के हर प्रसंग का श्रोताओं ने मन से सुना। शनिवार 3 दिवसीय अपने-अपने राम कथा के दूसरे दिन भी अतिथियों ने राम कथा को पूरा समय देकर सुना। जय बालाजी ग्रुप आॅफ कंपनीज के डायरेक्टर गौरव जाजोदिया की मां शशी जाजोदिया राम कथा सुनने के लिए कोलकाता से चलकर रानीगंज शहर पहुंची। शशी जाजोदिया ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से जुड़े ऐसे अनेक प्रसंग है, जिसे सुनकर हम अपने जीवन को एक अच्छी दिशा में संचालित करने में सहायकसिद्ध होती है। राम कथा के दूसरे दिन आसनसोल-दुर्गापुर डेवलापमेंट अर्थात एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे। अपने-अपने राम कथा सुनने के लिए एडीडीए की सीईओ अदिति चौधरी अपनी मां के साथ पहुंची। वहीं आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी के माता-पिता जी भी राम कथा में शामिल हुए। सभी ने दूसरे दिन के समापन तक अपने-अपने राम कथा को सुना। 

तीन दिवसीय अपने-अपने राम कथा के दो दिन शुक्रवार और शनिवार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। किसी तरह की कोई भी बिग्न या बाधा उत्पन्न नहीं हुयी। श्रोताओं से पंडाल पूरा भरा हुआ था। लोगो ने दूसरे दिन के समापन तक डाॅ. कुमार विश्वास के हर शब्द को मन से सुना और प्रसंग में डूबने की कोशिश की। डाॅ. कुमार विश्वास ने भी श्रोताओं को लगभग ढाई घण्टे तक अपने शब्दों से बंधे रखा। रविवार तीन दिवसीय अपने-अपने राम कथा का समापन होगा। तीन दिवसीय अपने-अपने राम कथा के अपार सफलता के साथ रानीगंज शहर वासी एक ओर कृतिमान का साक्षी बनेगा। संस्कार फाउंडेशन के इस अतूलनीय भव्य कार्यक्रम को शिल्पांचल वासी वर्षो तक याद रखेंगे। इस कार्यक्रम की दो प्रमुख विशेषता पर चर्चा हो रही है। पहला इतने विशाल कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई खामिया नहीं दिखी। 
अपने-अपने राम कथा से ज्यादा लोग अदभूत मैनेजमेंट और बेहतर विधि-व्यवस्था की चर्चा कर रहे है और दूसरा संस्कार फाउंडेशन के सभी सदस्य मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल से मेहनत की। दूसरे दिन के समापन के वक्त भी डॉ कुमार विश्वास को संस्कार  फाउंडेशन के सदस्यों ने सप्रेम उपहार भेट कर समानित किया।

Post a Comment

0 Comments