दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर के सागरभांगा इलाके में स्थित ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड कारखाने के स्थाई और ठेका श्रमिकों के पूजा बोनस की घोषणा होने से श्रमिकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दरअसल पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ग्रेफाइट इंडिया कारखाने के श्रमिकों के पूजा बोनस की राशि में वृद्धि की गई है। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन INTTUC के पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत घटक ग्रेफाइट इंडिया कारखाने पहुंचे। जहां कारखाने के श्रमिकों और INTTUC समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। INTTUC समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इसके पश्चात INTTUC के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने ग्रेफाइट इंडिया कारखाना प्रबंधन के साथ श्रमिकों के पूजा बोनस के मसले पर बैठक की। इस बैठक में दुर्गापुर नगर निगम के एमआईसी एवं श्रमिक नेता प्रभात चटर्जी और दीपंकर लाहा विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक के पश्चात INTTUC के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने बताया कि ग्रेफाइट इंडिया कारखाना प्रबंधन के साथ इस बैठक में मुख्य रूप से स्थाई और ठेका श्रमिकों के पूजा बोनस से संबंधित विषय पर चर्चा की गई। पूजा बोनस को लेकर जो फैसला हुआ है उसके अनुसार ग्रेफाइट इंडिया कारखाने के स्थाई श्रमिकों को इस बार 27 हजार 400 रुपए और ठेका श्रमिकों को 17 हजार 400 रुपए पूजा बोनस का भुगतान किया जाएगा।
0 Comments