रानीगंज – इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज ने एक अनूठे कार्यक्रम "एक शाम बुजुर्गों के नाम" का आयोजन किया, जिसमें 40 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी बुजुर्गों ने अपने बचपन की सुनहरी यादों को ताजा किया और एक-दूसरे के साथ बीते दिनों के किस्से साझा किए। कार्यक्रम में मनोरंजन के पल भी शामिल थे, जहां सभी ने मिलकर खूब आनंद लिया।
क्लब की सदस्यों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनसे जीवन के अनुभवों और फलसफों को समझने का प्रयास किया। इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज की अध्यक्ष अनीसा भुवालका दुबे ने इस कार्यक्रम को एक "छोटा सा प्रयास" बताया, जिसका उद्देश्य उन बुजुर्गों को सम्मान देना था जिन्होंने हमें जीवन जीना सिखाया है। उन्होंने कहा कि यह एक भावनात्मक कार्यक्रम है। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त है और मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। भले ही बुजुर्ग हमारे घरों में हैं, लेकिन हम उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पा रहे हैं।
कार्यक्रम में शामिल हुए जय साव ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें अपने भूले हुए बचपन की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के इस दौर में ऐसे अवसर बहुत कम मिलते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में बचपन के बारे में सोचने का मौका ही नहीं मिलता, लेकिन यहां आकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। बचपन के वो दिन वापस तो नहीं आ सकते, लेकिन इस कार्यक्रम ने उन्हें एक बार फिर जीने का अहसास कराया।"
पुरुषोत्तम सराफ ने इनर व्हील की पूरी टीम को इस विशेष आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भी बचपन को याद करते हुए कहा कि आजकल पूरी दुनिया मोबाइल में व्यस्त है और बचपन में जो आनंद था, वह अब देखने को नहीं मिलता। यह कार्यक्रम बुजुर्गों के प्रति सम्मान और उनके अनुभवों को सुनने का एक सराहनीय प्रयास था, जिसने उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू लिया।
0 Comments