Abhishek Banerjee की भविष्यवाणी, बोले— "चौथी बार भी ममता बनर्जी ही बनेंगी मुख्यमंत्री"

कूचबिहार :- तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कूचबिहार में आयोजित 'रणसंकल्प सभा' के मंच से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चौथी बार भी 'मां-माटी-मानुष' की सरकार बनेगी और ममता बनर्जी ही पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब तृणमूल का लक्ष्य केवल जीत हासिल करना नहीं, बल्कि पिछले तीन चुनावों की तुलना में जीत के अंतर को और अधिक बढ़ाना है। उन्होंने कूचबिहार की सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज कर विरोधियों का सूपड़ा साफ करने का आह्वान किया। 



भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ईडी (ED) और केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर तृणमूल को झुकाया नहीं जा सकता। मतदाता सूची संशोधन (SIR) का जिक्र करते हुए अभिषेक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि जिन लोगों को सुनवाई के नोटिस मिले हैं, उनका नाम सूची में सुनिश्चित करना तृणमूल की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन शक्तियों को वोट न दें जिनकी वजह से जनता को कतारों में खड़ा होकर कष्ट सहना पड़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बंगाल की जनता का भरोसा केवल ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर है।

Post a Comment

0 Comments