रानीगंज :- विश्व विख्यात राम कथा मर्मज्ञ और ओजस्वी युग वक्ता डॉ. कुमार विश्वास का बृहस्पतिवार शाम अंडाल स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर भव्य आगमन हुआ। संस्कार फाउंडेशन रानीगंज के तत्वावधान में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय संगीतमय राम कथा 'अपने-अपने राम' के लिए वे यहां पहुँचे हैं। जैसे ही डॉ. विश्वास हवाई अड्डे से बाहर निकले, वहां मौजूद संस्कार फाउंडेशन के सदस्यों और उनके प्रशंसकों ने गर्मजोशी के साथ उनकी अगवानी की। संस्कार फाउंडेशन रानीगंज की ओर से प्रदीप सराफ, पवन केजरीवाल, प्रदीप बाजोरिया, विजय कुमार तोदी, कुशल बाजोरिया और अभिषेक शर्मा समेत अन्य प्रमुख सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. विश्वास का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. विश्वास ने मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह के पश्चात वे सड़क मार्ग से दुर्गापुर के लिए रवाना हो गए, जहां वे सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मोड़ स्थित ऐतिहासिक राज मैदान अब पूरी तरह से भक्तिमय माहौल में सराबोर होने के लिए तैयार है। शुक्रवार, 19 दिसंबर की शाम 4 बजे से डॉ. कुमार विश्वास के मुखारविंद से संगीतमय राम कथा का शुभारंभ होगा। यह आयोजन 21 दिसंबर तक चलेगा। इस त्रि-दिवसीय समागम को लेकर रानीगंज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण पश्चिम बर्दवान जिले में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता के बाद पश्चिम बर्दवान जिले में डॉ. कुमार विश्वास का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है।
संस्कार फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि कथा स्थल पर श्रोताओं के बैठने, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। डॉ. विश्वास अपनी विशिष्ट शैली और सुरीले भजनों के माध्यम से भगवान राम के आदर्शों को वर्तमान संदर्भ में प्रस्तुत करेंगे, जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। फाउंडेशन के तमाम ट्रस्टी और सदस्य इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए अंतिम दौर की तैयारियों को पूरा करने में जुटे हुए हैं।

0 Comments