Asansol में 'फॉर्म-7' स्वीकार नहीं करने के विरोध में BJP का धरना प्रदर्शन

आसनसोल :- SIR प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से नाम हटाने या आपत्ति दर्ज करने के लिए उपयोग किए जाने वाले 'फॉर्म-7' को स्वीकार नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को जिला भाजपा की ओर से आसनसोल कोर्ट परिसर स्थित घड़ी मोड़ पर एक जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के जिला अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, कुल्टी के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, जिला महासचिव केशव पोद्दार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया कि प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के इशारे पर काम कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमा किए जा रहे फॉर्मों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में किसी भी गड़बड़ी की शिकायत के लिए फॉर्म-7 भरने का समय दिया था। लेकिन जब भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (BLA) फॉर्म लेकर ईआरओ (ERO) के पास जा रहे हैं, तो उन्हें बिना किसी वैध कारण के स्वीकार करने से इनकार किया जा रहा है। भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि टीएमसी जानबूझकर अयोग्य और फर्जी नामों को मतदाता सूची में बनाए रखना चाहती है, ताकि भविष्य में चुनावों में इसका गलत फायदा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन केवल पश्चिम बंगाल में ही टीएमसी जानबूझकर बाधाएं उत्पन्न कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला और निष्पक्षता से काम नहीं किया, तो भाजपा अपना आंदोलन और तेज करेगी।

Post a Comment

0 Comments