बांकुड़ा/कोलकाता :- पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच मंगलवार को बांकुड़ा के खातरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक भाजपा नेता की गाड़ी से मतदाता सूची से नाम हटाने वाले 'फॉर्म-7' की करीब 4,000 प्रतियां बरामद की गई हैं। इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे भाजपा की बड़ी साजिश करार दिया है। जानकारी के अनुसार, खातरा के सिनेमा मोड़ के पास एक संदिग्ध गाड़ी को स्थानीय तृणमूल नेताओं ने पीछा कर रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में 'फॉर्म-7' (नाम हटाने के आवेदन पत्र) देखकर हर कोई दंग रह गया। स्थिति बिगड़ते देख गाड़ी में सवार तीन लोग भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए व्यक्तियों में तालडांगरा विधानसभा के बीबरदा ग्राम पंचायत की पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष झुमा घोष के पति प्रबीर घोष शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन फॉर्मों की तस्वीरें दिखाते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह देखिए, मौजूदा स्थिति क्या है। भाजपा इस तरह से वैध मतदाताओं के नाम काटने की साजिश रच रही है। मुख्यमंत्री लंबे समय से आरोप लगा रही हैं कि एसआईआर की आड़ में भाजपा समर्थित एजेंसियां पात्र मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में फॉर्म कहाँ से आए और इनका क्या उपयोग किया जाना था।


0 Comments