BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का बड़ा हमला, कहा- सही जांच हुई तो CM को भी जाना होगा जेल

दुर्गापुर :- मकर संक्रांति के अवसर पर दुर्गापुर के मुचीपाड़ा में आयोजित ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यदि ईडी और सीबीआई पूरी निष्पक्षता और सही तरीके से अपनी जांच जारी रखती हैं, तो तृणमूल कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं बचेगा और अंततः मुख्यमंत्री को भी जेल जाना होगा।

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ईडी के हाथों से फाइलें छीने जाने की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए मांग की कि मुख्यमंत्री और उनके साथ मौजूद सरकारी अधिकारियों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है और अब आम जनता के लिए अदालत ही अंतिम उम्मीद बची है।

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले का उल्लेख करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन दोषियों को सजा नहीं मिल रही है। हुमायूँ कबीर से जुड़े प्रसंग पर उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है और यदि भाजपा जनसमर्थन और उम्मीद जगाने में सफल रही, तो बदलाव निश्चित है। इस राजनीतिक चर्चा के बाद दिलीप घोष जॉयदेव केंदुली मेले में पहुंचे, जहां उन्होंने गंगाजल छिड़क कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का भारी उत्साह देखा गया। इसके साथ ही उन्होंने कांकसा के विष्णुपुर में नारियल फोड़कर भाजपा के एक तोरण द्वार (गेट) का भी उद्घाटन किया।

Post a Comment

0 Comments