कोलकाता :- पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने दस्तक दी है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण बंगाल में अगले दो दिनों के भीतर तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के प्रभाव से पारा सामान्य से नीचे बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पौष संक्रांति से लेकर माघ महीने की शुरुआत तक राज्य में ठंड का यही मिजाज बरकरार रहेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार शाम से ही मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं का असर बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक दक्षिण बंगाल में रात का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा। साथ ही पूरे राज्य में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण बंगाल के जिलों में मध्यम कोहरा रहेगा, जिससे दृश्यता 200 मीटर तक गिर सकती है। वहीं, उत्तर बंगाल के लिए स्थिति अधिक गंभीर है; दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में घने कोहरे को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। यहां दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर तक रह सकती है। मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आधा डिग्री कम है। फिलहाल राज्य में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
.jpeg)
0 Comments