Durgapur में 'प्रेम प्रसंग' के चलते युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी

दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर के ए-जोन अंतर्गत नॉर्थ एवेन्यू इलाके में बुधवार तड़के एक युवक की रहस्यमयी मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय श्रेय शर्मा के रूप में हुई है, जिसका शव उसके घर के बाथरूम में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन आनन-फानन में उसे दुर्गापुर इस्पात अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। 


मृतक की बहन पूजा शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि श्रेय का पिछले सात-आठ महीनों से कोक-ओवन थाना क्षेत्र के रायडांगा इलाके की रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। परिजनों का दावा है कि बीते कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी और अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी। पूजा शर्मा के अनुसार, हाल ही में जब श्रेय ने फोन पर बात की थी, तब उसके व्यवहार में काफी बदलाव और बेचैनी देखी गई थी। बताया जा रहा है कि जब युवती के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा गया, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया, जिसके बाद से ही श्रेय गहरे मानसिक तनाव और अवसाद में रहने लगा था।

बुधवार सुबह करीब पांच बजे जब घर के लोग जागे, तो उन्होंने श्रेय को कमरे में नहीं पाकर तलाश शुरू की, जिसके बाद बाथरूम में उसका झूलता हुआ शव बरामद हुआ। परिवार का मानना है कि शादी से इनकार और प्रेम संबंध में चल रहे तनाव के कारण ही श्रेय ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस परिजनों के बयानों और फोन कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है ताकि मौत की असली वजहों का खुलासा हो सके।

Post a Comment

0 Comments