Kulti में अवैध कोयला खनन के दौरान खदान धंसी, महिला समेत 2 की मौत, 2 अब भी लापता

आसनसोल :- कुल्टी थाना क्षेत्र के बोडरा स्थित बीसीसीएल (BCCL) की ओपन कास्ट माइंस में मंगलवार को अवैध कोयला उत्खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। कोयला निकालते समय अचानक खदान की चाल धंसने से वहां काम कर रहे छह लोग मलबे में दब गए। इस हृदयविदारक घटना में अब तक एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। खदान के अंदर अभी भी दो और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए पोकलेन मशीनों की मदद से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और सीआईएसएफ (CISF) के जवान तैनात कर दिए गए हैं। घटनास्थल पर मृतकों के परिजनों की भारी भीड़ जमा है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। 



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थिति को दबाने के लिए कुछ कोयला माफिया मृतकों के परिजनों को मौके से हटाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन अपनों को खोने वाले लोग शव मिलने की आस में वहां डटे हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बोडरा की इस खदान में अवैध खनन और तस्करी का खेल लंबे समय से जारी है। पहले भी यहां कई बार चाल धंसने से मौतें हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे कोयला माफिया हर दिन 3 से 4 ट्रक अवैध कोयला निकालकर स्थानीय भट्टों में खपा रहे हैं। घायल मजदूरों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments